जौनपुर: डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शनिवार को डायट में शिक्षक संकुल बैठक के समापन में वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरएन यादव ने कहा कि सभी विद्यालय निपुण लक्ष्य पर कार्य करें। संकुल /अध्यापक बैठक में सभी विषय वस्तु, आधारशिला संदर्शिका, बच्चों का आकलन, समुदाय सहभागिता,बच्चों से आत्मीय संबंध पर अवश्य चर्चा करें। प्रतिदिन दो बैच में तीन तीन विकास खंडो के शिक्षक संकुल को बैठक में बुलाया गया था। शनिवार को सिकरारा,शाहगंज केराकत,सिरकोनी, मुंगराबादशाह पुर,मुफ्तीगंज,बक्शा, विकास खंड के संकुल शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में निपुण भारत की स्टेटिजी वीडियो, शिक्षक चक्र वीडियो, 5 पॉइंट टूल किट पर वीडियो के माध्यम से बताया गया। संदर्शिका से भाषा व गणित पर वीडियो द्वारा बताया गया। प्रशिक्षक डॉ संतोष कुमार तिवारी, ने बिग बुक पर, टीएलएम पर विस्तार से बताया। सुशील कुमार उपाध्याय,ने शिक्षक संकुल बैठक,अभिभावक बैठक पर पांच टूल किट के द्वारा विस्तार से बताया। एसआरजी डॉ अखिलेश ने पांच टूल किट निपुण विद्यालय बनाने में किस प्रकार सहायता देंगे चर्चा किया। एसआरजी डॉ कमलेश यादव ने नेतृत्व कुशलता व गतिविधि द्वारा संकुल शिक्षको को प्रेरित किया। कुल 1095 संकुल शिक्षको को प्रशिक्षित किया गया। बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता नीरज मणि त्रिपाठी,अखिलेश मौर्य,अमित कुमार,वरूण यादव, ब्राजबन्धु अनुराग सिंह उपस्थिति रहे।