जौनपुर: कार्यों के प्रति ईमानदारों की होती है अलग पहचान:आरडी यादव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को दी गयी विदाई
करंजाकला जौनपुर। गैर जनपद के लिए स्थानांतरित जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व खंड विकास अधिकारी करंजाकला आरडी यादव ने कहा कि कार्यों के प्रति ईमानदार व जागरूक रहने वाले की पहचान अलग होती है। जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है। सरकारी सेवाओं में रहने वाले का स्थानांतरण होना कोई बात नयी नहीं है,क्यों कि यह शासन प्रशासन की यह रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा होता है। करंजाकला विकास खंड कार्यालय के सभागार में अपने सम्मान में आयोजित विदाई व स्वागत समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। श्री यादव ने अपने सर्विस काल की चर्चा करते हुए कहा कि जनपद में व खासतौर से ब्लाक करंजाकला के बीडीओ पद पर रहकर सर्विस करने का जो दायित्व मिला था उसमें सभी कर्मचारियों- अधिकारियों व ब्लॉक प्रमुख का भरपूर सहयोग व स्नेह सदैव मिलता रहा। अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन ने कहा कि बीडीओ साहब हमेशा अपनी जिम्मेदारियों के सजग रहते रहे। इनका सरल स्वभाव, सहयोग व मिलनसार के व्यक्तित्व के धनी के रूप में अधिकारियों में ख्याति रही। इन्होंने करंजा कला विकास खंड में कई विकास कार्यों को करने में जो गति दिया। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। संचालन करते हुए पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं आरडी यादव एक अच्छे अधिकारी ही नहीं एक अच्छे इंसान भी हैं। इनके व्यक्तित्व की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम ही होगी। वे अपनी एक अलग छाप छोड़ कर जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.मनीष रघुवंशी, राजकेशर पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद सिंह, दीपक सिंह,रमेश यादव,सुरेन्द्र यादव, नागेन्द्र कुमार यादव, प्रमोद यादव,अमित सोनकर,अ·िानी सिंह, सोनी मौर्य, अवधेश यादव, संजीव मौर्य, नंदकिशोर,रमेश सिंह, जीतेन्द्र श्रीवास्तव, तारिक इकबाल,नीति साहू, इरफान अहमद ललित पाल मौजूद रहे। सुनील कुमार यादव मम्मन व एडीओ पंचायत रमेश यादव ने मुख्य अतिथि आरडी यादव को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।