जौनपुर: चोरों ने तीन गांवों के घरों को बनाया निशाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
दो घरों से आभूषण व नकदी पर किया हाथ साफ
बक्शा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़ेरी सुजियामऊ व अर्धपूर गांव में चोरों ने घर में घुसकर लाखो के गहने और नगदी उठा ले गए। सुजियामऊ निवासी महेश उपाध्याय ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया की सुबह जब घरवाले सो कर उठे तो घर का सारा सामान बिखरा था पेटी और अटैची घर घर के पूर्व खेत में पड़ी थी। पीडि़त महेश उपाध्याय ने बताया कि घर से चोरों ने सोने का मंगल सूत्र,सोने का एक मांग टीका, एक चांदी का छागल,पायल उठा ले गए और घर के कपड़े खेत में ही छोड़ दिया है इस समय घर बनाने का काम चल रहा है जिससे बैंक से पैसा लाकर रखा था जिसमे से 60 हजार रु पये भी ले गए। वहीं उसी रात्रि सडे़री गांव में चोरों ने कमला देवी के घर में से ताला तोड़कर दो पायल व नगदी पांच हजार रु पए उठा ले गए। कमला देवी अपने पुत्र के साथ बीमार रिश्तेदार को देखने गई थी सुबह पड़ोसियों ने देखा तो उनको सूचना दी चोरों ने उसी रात थाना क्षेत्र के अर्धपुर गांव के दो घरों में चोरी करने का प्रयास किया। अर्धपुर में ओमप्रकाश सिंह के घर के अंदर घुस गये घरवालों के जागने पर शोर मचाने पर भागने में सफल रहे। वहीं बगल में रामखेलावन पाण्डेय घर के आंगन में घुसकर घर के ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन घर वाले जाग गये शोर मचाया जिसपर चोर भागने में सफल रहे। चोरों के आतंक से आस पास लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |