वाराणसी: ऑटो और बाइक में टक्कर, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जामुराद। खजुरी गांव के पास सर्विस लेन पर रविवार शाम ऑटो और बाइक में टक्कर हो गई। इसमें तीन घायल हो गए। चिल्ह (मिर्जापुर) थाना के लोहिया तालाब निवासी शिवम मिश्रा (40 वर्ष ) बाइक से भांजे प्रियांशु पांडेय (22 वर्ष) व उसके दोस्त बेलाल (24 वर्ष) के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। ऑटो की टक्कर से तीनों घायल हो गये। उधर, रखौना गांव के सर्विस लेन पर ई-बस को ओवरटेक करने में चौबेपुर निवासी कमलेश कुमार (22 वर्ष) गिरकर घायल हो गया।