जौनपुर: बीमारी से बचाव का सुरक्षा कवच है स्तनपान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर हुई गोष्ठी

गर्भमती महिलाओं व प्रसूताओं को किया गया जागरूक

जौनपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन अवसर पर सोमवार तीर्थराज हास्पिटल कलीचाबाद में स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा शुक्ला ने गर्भवती महिलाओं को स्तनपान से शिशु एवं माँ को होने वाले फायदे से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मां का दूध एक संपूर्ण आहार है। स्तनपान आपके लाडले के लिए बीमारी से बचाव का सुरक्षा कवच है। डॉ. शुक्ला ने कहा कि स्तनपान कराने से स्तन कैंसर की संभावना कम होती है। शिशु को स्तनपान कराने से प्रसव से पहले खून बहना और एनीमिया की संभावना को कम करता है। स्तनपान कराने से मां को अपनी पुरानी शारीरिक संरचना प्राप्त करने में सहायता करता है और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच मोटापा सामान्यत: कम पाया जाता है। बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर मुकेश शुक्ल ने कहा कि नवजात को पहले छह महीने तक सिर्फ  मां का दूध देना चाहिए। मां का दूध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाती है और कई संक्रमित बीमारियों से बचाती है। उन्होंने बताया कि शिशु को स्तनपान कराने से शिशु की मृत्यु दर को  कम करता है। मां को शिशु को दो वर्ष से अधिक समय तक स्तनपान कराना जारी रखना चाहिए। बोतल से दूध पिलाना शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है। गोष्ठी को वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर आदित्य निगम, डाक्टर विकास यादव, डाक्टर पवन चौरसिया, डॉ. शशांक श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। प्रबंधक डॉ. नीलेश शुक्ला ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

*समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान एडवोकेट की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*गांधी स्मारक पी.जी. कालेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभागाध्यक्ष एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें