वाराणसी: एएसआई ने ज्ञानवापी के तहखानों की शुरू की जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे दूसरे दिन शुक्रवार को ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में हुई। तहखाने के अंदर जीएनएसएस मशीन के जरिए थ्री डी इमेज तैयार किया गया। इसके पहले सर्वे टीम ज्ञानवापी के मुख्य हॉल में पहुंचकर जायजा। वहां खंभों व दीवारों पर कमल फूल, पत्ती व मूर्तियों के चिन्ह को देखकर उसे रिपोर्ट में शामिल किया।
पूरे हॉल की मैपिंग कराई गई। सर्वे टीम में शामिल हिंदू पक्ष के अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी के मुताबिक अभी तक जांच में विभिन्न बिंदुओं पर टेंपल आर्किटेक्ट सामने आए हैं। नमाज के कारण दोपहर 12:30 बजे सर्वे को रोक दिया गया है। लंच के बाद 2:30 से दोबारा सर्वे शुरू होगा। जिसमें दूसरे तहखानों की जांच के साथ ही सभागार के अंदर बारीकियों से सर्वे होगा।
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |