देश के 508 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत, पीएम मोदी ने रखी पुनर्विकास की आधारशिला | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रख दी है। इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है। इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास कार्यक्रम से रेलवे के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी आज के दिन को देश और रेलवे के लिए अहम बताया। 

बता दें कि देशभर के 508 रेलवे स्टेशन से 10 लाख लोग इस कार्यक्रम में जुड़ें हैं। 4 लाख छात्र और 1 लाख शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हैं। इसके अलावा 19 राज्यों के राज्यपाल और एलजी, 11 राज्यों के मुख्यमंत्री, 16 केंद्रीय मंत्री, 28 केंद्रीय राज्य मंत्री और 66 राज्य मंत्री भी कार्यक्रम के साक्षी बने।


*#7thAnniversary: प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ जौनपुर की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन जौनपुर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*कम्पोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर जौनपुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें