प्रयागराज: रुद्रा संगम अपार्टमेंट में महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अंदावा स्थित रुद्रा संगम अपार्टमेंट में रविवार को हरियाली तीज मनाई गई। प्रभा सिंह ने कहा कि तीज सद्भावना एवं प्रेम का त्योहार है। कार्यक्रम में अमिता सिंह, प्रीति सिंह, लता प्रिया, प्रिया पाठक, रंजना मौर्य, बबीता मिश्रा, रेखा तिवारी, रचना, इन्दु शुक्ला, सुशीला सिंह, वंदना, शालिनी, उमा, प्रिती, ऋतु सिंह, शिवानी, बाबी, अन्नू आदि शामिल रहीं।