मुंबई: कुटुम्ब ऐप पर आनलाईन काव्यगोष्ठी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। संस्था के कुटुम्ब ऐप पर काव्यसृजन ने शानदार काव्यगोष्ठी का आयोजन किया। रविवार को रात्रि ८.३० बजे काव्य सृजन संस्था द्वारा कुटुंब ऐप पर प्रयोग के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में प्रचलित लोकगीत "कजरी विधा" को समर्पित सफल और शानदार मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीधर मिश्र "आत्मिक" ने की। विशेष अतिथि के रूप में पंडित अर्जुन धर द्विवेदी जी (प्रयागराज) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का कुशल संचालन लाल बहादुर यादव "कमल" ने किया।

वरिष्ठ कवि छगनलाल मुथा की मां सरस्वती की स्तुति के साथ काव्य गोष्ठी का विधिवत शुभारंभ हुआ। रचनाकारों में शारदा प्रसाद दुबे, विनय शर्मा "दीप", इंदु मिश्रा, डीएन माथुर(नागपुर), सौरभ दत्ता जयंत, मोतीलाल बजाज, पंडित शिव प्रकाश "जमदग्निपुरी", लालबहादुर यादव "कमल", विशिष्ट अतिथि पंडित अर्जुनधर द्विवेदी, अध्यक्ष श्रीधर मिश्र "आत्मिक" आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। संस्था के संस्थापक पंडित शिव प्रकाश "जमदग्निपुरी" ने "कुटुंब ऐप" पर शानदार, सफल आयोजन और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए सभी का आभार जताया।


*पूर्वांचल के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविन्द सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


नया सबेरा डॉट कॉम की 7वीं वर्षगांठ पर किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें