जौनपुर: हरियाली तीज मनाते हुए चेतना सदस्यों ने विश्व शांति के लिए की प्रार्थना | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद की महिलाओं की अग्रणी संस्था जेसीआई जौनपुर चेतना ने संस्था अध्यक्ष सोनी जायसवाल के नेतृत्व में सावनी महोत्सव के साथ- साथ हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में संपूर्ण विश्व में शांति के लिए भगवान शिव शंकर और माता पार्वती से प्रार्थना किया गया। 

सोनी जायसवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि पवित्र श्रावण माह में जो प्रार्थना ईश्वर से की जाती है वह पूरी होती है। संस्थापक अध्यक्ष मेघना रस्तोगी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए श्रावण महोत्सव की बधाई देते हुए सभी सदस्यों को सामान्य जीवन में एक दूसरे का सहयोग करने के लिए कहा। निवर्तमान अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कल्पना केसरवानी पूर्व अध्यक्ष मधुरानी गुप्ता ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी को बधाई दिया, कार्यक्रम संयोजक विभा गुप्ता, चेतना साहू, शिल्पी जायसवाल एवं प्रीति श्रीवास्तव ने सदस्यों के लिए अनेक प्रतियोगिता आयोजित किया सभी संयोजक का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।


तीज क्वीन प्रतियोगिता की विजेता ज्ञानेश्वरी गुप्ता रही, कार्यक्रम में सचिव मीरा अग्रहरि, इंदिरा जायसवाल, सुधा बैंकर, मंजू जायसवाल, किरण सेठ, प्रतिमा गुप्ता, रिंकी जायसवाल, डॉ आकांक्षा द्विवेदी, अल्का उपाध्याय, अनीता सेठ, शालिनी सिंह, रजनी साहू, शालिनी सेठ, संचिता बैंकर, मीना गुप्ता, सारिका सेठ, वंशिका सिंह, अंजना गुप्ता, निशा गुप्ता, शारदा गुप्ता, ममता कश्यप, अनीता गुप्ता, मीनू बरनवाल, निशा सिंघानिया आदि पदाधिकारी उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन शिल्पी जायसवाल ने किया आभार चेतना साहू ने व्यक्त किया।

*अपना दल (एस) व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. पूर्वी के महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD


*डी.डी. मेट्रो न्यू दिल्ली के पूर्व संवाददाता, पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को सातवीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें