जौनपुर: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने चलाया पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पोर्टल www.upmip.in पर किसानों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना का लाभ लेकर के पात्र कृषक लोग कम पानी में अधिक उत्पादन कर सकते हैं, इसलिए इस योजना का नाम पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरीगेशन योजना रखा गया है।
ड्रिप मिनी एवं माइक्रो स्प्रिंकलर पर लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तथा पोर्टेबल रेन गन स्प्रिंकलर पर लघु सीमांत कृषकों को 75 प्रतिशत व अन्य को 65 प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पात्रता के लिए सिंचाई का साधन उपलब्ध होना आवश्यक है, आधार कार्ड , भू अभिलेख व बैंक खाता धारक के नाम हो।
प्रेषक करने के सक्षम पात्र लोगो के लिए पिछले 7 वर्षों में ऐसी किसी भी योजना का लाभ न लिया गया हो, प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर चयन होगा। इसमें इस साल 2001 हेक्टेयर भूमि को अधिकृत किया गया है। यानी इतने हेक्टर जमीन के कृषकों को योजना का लाभ देने के लिए अधिकृत किया गया है। इससे लाभ होगा कम पानी में अधिक उत्पादन, जल की बचत, मैनपावर की बचत, समय की बचत, बिजली की बचत, ऊंची नीची जमीन के लिए भी उपयोगी है, फ़र्टिलाइज़र से बचत, पानी के साथ ही उर्वरक कीटनाशक एवं खरपतवार, नाशक आदि का छिड़काव आसान होगा।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
AD |