जौनपुर: मुंबई से कमाकर लौट रहे युवक की रास्ते में मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के जंगीपुर निवासी युवक मुम्बई से कमाकर घर लौट रहा था,परिवार वाले खुशी के माहौल में उसके आने का इन्तजार कर रहे थे कि रबिवार को उसके मौत की खबर मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी इन्द्र सेन बिन्द (45) मुम्बई में रहकर टेलर चलाता था। मुम्बई में उसकी तबीयत खराब चल रही थी तो उसके ससुराल वाले ट्रेन से उसे लेकर घर आ रहे थे कि रास्ते में हीं उसकी मौत हो गयी।सूचना पर परिजन शाहगंज रेलवे पहुंचकर बिना जीआरपी को सूचित किये शव को लेकर घर चले आये।शव के घर पहुंचते हीं परिवार में कोहराम मच गया,मृतक चार बच्चों का पिता था। कथित तौर पर परिजन रबिवार को दिन भर पोस्टमार्टम कराने को लेकर विचार विमशर््ा करते रहे।अन्त में परिजनों द्वारा देर शाम उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया।