आगरा के शिव मंदिर में छत गिरने से श्रद्धालु की मौत, कई मलबे में दबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आगरा। सोमवार की सुबह एक शिव मंदिर के बरामदे की छत भरभराकर गिर गई, जिसके मलबे में लगभग एक दर्जन श्रद्धालु दब गए. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, वहीं कई लोग अब भी मलबे में दबे हैं. सूचना पर रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है. मलबे को हटाने में स्थानीय लोग रेस्क्यू टीम की मदद कर रहे हैं. जिस शिव मंदिर में हादसा हुआ है, वह शाहगंज के महावीर नगर में है. सावन में इस मंदिर में हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव का पूजन-अर्जन करने के लिए आते हैं. आज सुबह भी श्रद्धालु कांवड़ लेकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे थे. मंदिर में भगवान शिव के जयकारे लग रहे थे, तभी अचानक ये हादसा हो गया.
- सीएम योगी ने दिया निर्देश
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का समुचित उपचार कराया जाए. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, मंदिर में अफरातफरी का माहौल है. रेस्क्यू टीम कुदाल की मदद से मलबे को हटा रही है.
- घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबे कुछ घायलों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुंलेस को बुला लिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह मंदिर आसपास के इलाकों में काफी प्रसिद्ध है. सावन का महीना है, इसलिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बताया जा रहा है कि जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें एक बच्ची शामिल है.
- स्थानीय लोग भी मदद को पहुंचे
जैसे ही यह हादसा हुआ, मोहल्ले के लोग भागे-भागे मंदिर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मलबे से लोगों की चीखने की आवाजें आ रही थीं. बचाव टीम के पहुंचने से पहले खुद वहां मौजूद श्रद्धालु और स्थानीय लोग मलबा हटाने लगे. हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पहुंची. गंभीर रूप से घायलों को इलाके के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![]() |
AD |
![]() |
AD |
![]() |
AD |