प्रयागराज: टैक्स और टैक्स ऑडिट की बारीकियां जानीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान की प्रयागराज शाखा के 39वें स्थापना दिवस पर सिविल लाइंस के एक होटल में टैक्स ऑडिट विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में टैक्स के विशेषज्ञों ने टैक्स और टैक्स ऑडिट की बारीकियों पर व्याख्यान दिए। चौदह वरिष्ठ सीए को सम्मानित भी किया गया। सीए कीर्ति कुमार जोशी, सचिव सीआईआरसी सीए. पंकज शाह ने अनुमानित कराधान के तहत महत्वपूर्ण मुद्दे और टैक्स ऑडिट के साथ परस्पर क्रिया की विस्तृत जानकारी दी। देश के अन्य हिस्सों से आए चार्टर्ड एकाउंटेंटों का अध्यक्ष सीए सचिन अग्रवाल ने स्वागत किया। संचालन सीए पूजा अग्रवाल एवं सीए आयुषी जैन ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुशील शुक्ला, सचिव शुभम अग्रवाल, कार्यकारी सदस्य राजेश पांडेय, स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष निधि अग्रवाल सहित कई अन्य मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |