नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। बढ़ती गर्मी व तपिश से लोगों को बृहस्पतिवार शाम हुई झमाझम बारिश से राहत मिल गई। पिछले दो दिनों से गाँव के लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल लग रहे थे। सुबह से लेकर दोपहर तक लोग भीषण गर्मी का अनुभव कर रहे थे। बारिश के बाद लोगों को राहत मिली। बृहस्पतिवार को सुबह से ही आसमान में हल्के बादलों ने डेरा डाल लिया, साथ ही दिन भर रु क-रु ककर धूप देखने को मिल रहा था लेकिन, उमस भरी गर्मी आमजन के पसीने छुड़ाती रही। शाम होते ही तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होना शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की आँगन में मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। वहीं बीबीगंज चौकी क्षेत्र के गोडि़ला फाटक बाजार में भी इसका असर दिखाई दिया बारिश होने के कारण कोई दुकानदार खुश तो कोई मायूस दिखाई दिया।
0 टिप्पणियाँ