नए जिलों के गठन पर लगी मुहर, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जयपुर. राजस्थान में 19 नए जिलों के गठन पर मुहर लग गई है. अब जल्द ही इनका नोटिफिकेशन जारी होगा. शुक्रवार शाम को हुई अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई. जिलों के सीमांकन को लेकर मंत्रियों ने भी अपने सुझाव दिए. सीएम गहलोत ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि एक या 2 दिन में इनका नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा. तब तक राजस्व मंत्री रामलाल जाट के साथ बैठकर सीमांकन विवाद सुलझाएं.

कैबिनेट की बैठक के बाद उसके फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि सरकार ने नए जिलों को अंतिम रूप दे दिया है. सरकार जन भावनाओं के मुताबिक ही नए जिलों की सीमा का निर्धारण करेगी. नए जिलों का नोटिफिकशन शनिवार देर शाम या रविवार तक जारी हो सकता है. अब जयपुर ग्रामीण को नया जिला बनाया गया है. वहीं जयपुर शहर के नाम से नया जिला बनेगा. दूदू राजस्थान का सबसे छोटा जिला होगा.

  • गहलोत फिर चौंका सकते हैं

इसके साथ ही संभावना जताई जा रही है कि कुछ और नए जिलों का भी नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. नए नोटिफिकशन में सीएम अशोक गहलोत एक फिर सभी को चौंका सकते हैं. इसके साथ ही एक दो नए संभाग की भी घोषणा हो सकती है. खाचरियावास ने बताया कि गहलोत सरकार ने महिला कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात दी है. अब महिला कर्मचारी ट्रांसफर के दौरान आवंटित आवास में मातृत्व अवकाश की अवधि तक रह सकेंगी. वहीं उद्योग विभाग के अधिकारी अब उद्योग वाणिज्य विभाग के कर्मचारी कहलाएंगे.

  • मंत्रिमंडल का कोई विस्तार नहीं हो रहा है

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर खाचरियावास ने कहा कोई विस्तार नहीं हो रहा है. मंत्रिमंडल में किसी भी तरह के फेरबदल की संभावना नहीं है. उन्होंने मीडिया की खबरों को निराधार बताया. वहीं खाचरियावास ने बताया कि अब स्कूलों में संविधान की उद्देशिका पढ़ाई जाएगी. इसके अलावा स्किल्स यूनिवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा के नाम पर रखा जाएगा.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ