लखनऊ: SDM ज्योति मौर्या संग अफेयर मामले में मनीष दुबे के खिलाफ दर्ज होगी FIR| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- सस्पेंड करने की भी सिफारिश
लखनऊ. यूपी की महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या संग अफेयर के विवादों में फंसे महोबा में तैनात होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. अब उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज होगी और उनका निलंबन भी किया जाएगा.
दरअसल एसडीएम ज्योति मौर्या के पति अलोक मौर्या की शिकायत पर डीजी होमगार्ड ने डीआईजी प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी थी. अब डीआईजी संतोष सिंह ने पानी जांच रिपोर्ट डीजी बीके मौर्या को सौंप दी है. जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट में मनीष दुबे को कसूरवार मानते हुए उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाने और निलंबन की कार्रवाई के साथ ही विभागि जांच की भी संस्तुति की गई है.
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से ज्योति मौर्या, मनीष दुबे और उनके पति आलोक मौर्या का विवाद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है. ज्योति मौर्या के पति आलोक ने पत्नी पर बेवफाई के साथ ही हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने होमगार्ड के जिला कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई है. अब इस शिकायत के आधार पर जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड को सौंपी गई है.
अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी, जहां से उनके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज करने के साथ ही विभागीय एक्शन भी लिया जाएगा.बता दें कि अलोक मौर्या ने अपनी SDM पत्नी ज्योति मौर्या और मनीष दुबे की व्हाट्सएप चैट को वायरल किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बेवफाई की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. लोग तरह-तरह के मीम्स के साथ ही कौन गलत कौन सही का आंकलन करने लगे. इतना ही नहीं खबर यहां तक आई कि के लोगों ने प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रही पत्नियों को वापस बुला लिया.
![]() |
Advt |