नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित बैंक से पैसा निकालकर ले जा रहे ब्यक्ति का बीस हजार रु पए लेकर एक उचक्का फरार हो गया। सूचना मिलते हीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी बाबू राम पुत्र रामदुलार बैंक से बीस हजार रु पए निकालकर जैसे हीं बाहर आये, बैंक में हीं पहले से हीं पास में खड़ा युवक भी उसके साथ चल दिया। इधर बाबू राम जब खुटहन रोड पर स्थित एक दुकान पर चप्पल खरीदने पहुंचे तो देखा कि पैसा गायब हो चुका है। पीडि़त ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस उचक्के की तलाश में जुट गई।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ