मुंबई: श्री वासुदेव फाउंडेशन ने किया शिवपाल का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। श्री वासुदेव फाउंडेशन की तरफ से नुमाइश मैदान, इटावा में 15 जुलाई को आयोजित अहिर रेजीमेंट जनजागरण आंदोलन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को सम्मान चिन्ह तथा शाल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार हीरालाल यादव, राष्ट्रीय सलाहकार हरिशंकर यादव तथा संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद यादव उपस्थित रहे।


,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)