जौनपुर: अतिक्रमण को प्रशासन ने कराया खाली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। गुरुवार के दिन थाना पुलिस सुजानगंज द्वारा गौरीशंकर धाम पर सावन महीने में लगने वाले मेले को दृष्टिगत रखते हुए सुजानगंज मुंगराबादशाहपुर मार्ग पर भारी सुरक्षा बलों के साथ अतिक्रमण हुए रास्ते को हटवाया गया। उप जिलाधिकारी मछली शहर राजेश चौरसिया क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह थाना सुजानगंज प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। उल्लेखनीय है थाने से लेकर सुजानगंज स्थित बेलवार तिराहे तक लोग सड़क की पूरी पटरी को अतिक्रमण की चपेट में ले लिए थे। जिससे आए दिन जाम लगा रहता था।
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent