सीएम हाउस पहुंचे पीड़ित दशमत रावत, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने धोए उनके पैर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल. मध्य प्रदेश के सीधी से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. क्लिप में प्रवेश शुक्ला नाम का बीजेपी नेता एक आदिवासी युवक पर पेशाब करता नजर आया. वीडियो पर बवाल हुआ तो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिर प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चला दिया. गुरुवार को सीधी केस के पीड़ित परिवार ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने घटना के लिए आदिवासी दशमत से माफी मांगी है.
मुख्यमंत्री ने पूरी घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर दुख जताया. मुख्यमंत्री ने पीड़ित दशमत रावत के पेर धोकर उनका सम्मान भी किया. सीएम शिवराज ने पीड़ित परिवार से कहा कि घटना को लेकर उनका मन दुखी है. मुलाकात के बाद सीएम शिवराज के साथ दशमत सीएम हाउस से हुए रवाना हुए. दोनों एक ही गाड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम के लिए निकले. मुख्यमंत्री ने दशमत रावत के साथ एक पौधा भी लगाया.
![]() |
Advt. |