वाराणसी: नैक टीम ने देखा छात्रावास और अस्पताल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय में बुधवार को दूसरे दिन नैक पीयर टीम का निरीक्षण जारी रहा। दूसरे दिन टीम की सदस्यों ने छात्रावास, अस्पताल और अन्य सुविधाओं को देखा। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बेंगलुरु की टीम में प्रो. लता पिल्लई फॉर्मल एडवाइज़र नैक, प्रो. जया भसीन डीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू एवं डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज पूर्व प्राचार्या हंसराज महिला महाविद्यालय पंजाब शामिल हैं। बुधवार की सुबह शुरू हुए निरीक्षण के दौरान टीम ने केएफआई परिसर व रूरल सेंटर, छात्रावास और अस्पताल का दौरा किया। इसके बाद प्राचार्य प्रो. अलका सिंह एवं आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. सीमा श्रीवास्तव के साथ पीयर टीम ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। समापन प्रतिवेदन के बाद महाविद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ बैठक की। इसमें सभी के कार्यों की समीक्षा की गई। दो दिवसीय निरीक्षण का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।