बारिश के मौसम में क्या आपको भी आ रही है बार-बार छींक? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बारिश के इस मौसम में कई लोगों को लगातार छींक आने की समस्या हो रही है. लगातार छींक आने की वजह से सिर में दर्द और हल्का बुखार भी हो जाता है. अधिकतर लोगों को लगता है कि छींक आना एक सामान्य समस्या है, लेकिन ऐसा नहीं है. छींक का बार-बार आना एलर्जी राइनाइटिस की बीमारी है. ये डिजीज बारिश के मौसम में ट्रिगर हो जाती है. उमस, कूलर में माइट्स इस समस्या को आसानी से ट्रिगर कर देते हैं. इस कारण ही बार-बार छींक आती है. अगर आपको लगातार ये समस्या बनी हुई है तो ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर लंबे समय तक ये बीमारी बनी रहती है तो शरीर के कई ऑर्गन पर इसका असर हो सकता है. जिससे बाद में काफी परेशानी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि दो या तीन दिन तक ये परेशानी होना नॉर्मल है, लेकिन अगर इससे ज्यादा समय तक ये परेशानी बनी हुई है तो इलाज जरूरी है.
एलर्जी से बचें
डॉक्टर आरपी पराशर बताते हैं कि जिन चीजों से आपको एलर्जी है उनके संपर्क में आने से बचें. ऐसा न करने से छींक आने की समस्या लंबे समय तक परेशान कर सकती है. कई लोगों को ठंडी हवा में सांस लेने से भी एलर्जी हो सकती है. ऐसे में इस समय पहाड़ी इलाकों में भी जाने से बचना चाहिए. अगर आपके आसपास मौजूद किसी व्यक्ति को वायरल बुखार या छींक आने की समस्या है तो उससे भी दूरी बनाकर रखें. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा संक्रमण एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है.
इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाएं
अगर आपको छींक के साथ खांसी, बुखार भी है तो इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करें. ये लक्षण किसी वायरल संक्रमण की शुरुआत हो सकते हैं. ये साइनस की समस्या भी हो सकती है. डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक दवाओं का परामर्श दे सकता है. इससे ये परेशानी काबू में आ जाती है.
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |