प्रयागराज: छह बीडीओ का ट्रांसफर, चार को मिली तैनाती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ट्रांसफर नीति के तहत शुक्रवार को जिले में कई तबादले हुए हैं। जिले से छह बीडीओ का तबादला दूसरे जिले में हुआ, जबकि चार को प्रयागराज में तैनाती मिली है। लंबे समय से प्रयागराज में तैनात डीपीओ पंकज मिश्र को गोरखपुर का डीपीओ तैनात किया गया है, जबकि उनकी जगह पर गोरखपुर से सर्वजीत सिंह को प्रयागराज का नया डीपीओ बनाया गया है।
वहीं अमेठी के खंड विकास अधिकारी अनीस अहमद को प्रयागराज भेजा गया है, प्रयागराज में तैनात बीडीओ मृदुला को पीलीभीत, सोनभद्र से उमेश सिंह को प्रयागराज, सपना अवस्थी को प्रयागराज से रायबरेली, श्रीश गुप्ता को प्रयागराज से सीतापुर, श्याम नारायण चतुर्वेदी को जौनपुर, ब्रह्मपाल सिंह को मेरठ, गौरवेंद्र सिंह को प्रयागराज से जौनपुर, आयुक्त कार्यालय से सम्बद्ध सरिता सिंह को प्रयागराज में तैनाती दी गई है।
![]() |
Advt |