नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बचाओ मंच की बैठक आज रविवार बरेली कॉलेज में संपन्न हुई आज बरेली कॉलेज में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आगामी दिनों में छेड़े जाने वाले आंदोलन पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई और प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह भी बैठक में सामिल हुए प्रोफेसर डा हिमांशु सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से आवाज बुलंद की जा रही है लेेकिन जिम्मेदार कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। जब भी धरना प्रदर्शन किया जाता है तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल भी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में भी बहाल किए जाने की मांग की जा रही है लेकिन उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भी बैठक में सामिल हुए प्रत्येक विश्ववद्यालय के अध्यक्ष और मंत्री भी मौजेद रहे आदि ने कहा कि सगठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिस प्रकार से पूर्व में आवाज बुलंद करता चला आ रहा है उसी प्रकार से आगे भी करेगा। यह संघर्ष तब तक जारी रहेेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर दी जाएगी।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ