नया सवेरा नेटवर्क
लायंस क्लब गोमती ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौराबादशाहपुर के चोरसण्ड में शनिवार को लायंस क्लब गोमती द्वारा चिकित्सक दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ राम अवध यादव पूर्व सीएमओ,डॉ मनोज कुमार गौतम अधीक्षक रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने अधीक्षक डॉ मनोज गौतम, डॉ रमेश चंद्र , डॉ आरिफ एस खान, डॉ बेचू लाल गौतम, डॉ सुनील कुमार ,डॉ रत्नेश मिश्रा ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आरके त्रिपाठी, डॉ इंद्रजीत यादव,डॉ दीपा पांड्या, डॉ अरविंद कुमार, डॉ मो इरफान को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व पुष्पगुछ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर क्लब परिवार के डॉक्टरों का भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से डॉ राम अवध यादव, डॉ शकुंतला यादव, डॉ राजेश मौर्या ,डॉ नरेन्द्र कुमार यादव,डॉ पूजा यादव, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव ,डॉ जितेंद्र कुमार शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि क्लब द्वारा डॉक्टरों को सम्मानित करने का निर्णय सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज समाज में अहम भूमिका निभा रहे सभी डॉक्टर्स, कोरोना काल में जब लोग अपने जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तब पूरे वि·ा में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किये बिना हजारों लोगों की जान सेवा भाव से बचाई। इस दौरान कई डॉक्टर शहीद हो गये ऐसे डॉक्टरों को हम लोग अपना प्रेरणा रुाोत मानते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। विशिष्ट अतिथि डॉ राम अवध यादव ने चिकित्सक दिवस को उन डाक्टरों को धन्यवाद देने का दिन बताया ,जो समाज के प्रति अथक परिश्रम करते हैं। अधीक्षक डॉ मनोज कुमार गौतम ने लायंस क्लब गोमती द्वारा ग्रामीण स्तर पर डाक्टरों का जो सम्मान किया उसके लिए क्लब का आभार व्यक्त किया। क्लब के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने उपकेंद्र -रामदासपुर नेवादा को क्लब द्वारा गोद लेने की बात मुख्य अतिथि के समक्ष रखी जिस पर सीएमओ ने अपनी स्वीकृति प्रदान किया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष देवेश गुप्ता, पूर्व चेयरपर्सन प्रतिमा गुप्ता, सुधा मौर्य, सुनीता पाठक,डॉ राजेश मौर्या,विरेन्दर सिंह,अनिल पांडेय,संतोष साहू ,संजीव गुप्ता, धीरज गुप्ता,सुबोध बरनवाल,डॉ सरला गुप्ता, खुशबू साहू,मंगला साहू, धर्मेंद्र गुप्ता,नरेंद्र यादव,तौफीक अहमद,प्रियंका गुप्ता,सुनीता श्रीवास्तव,पूजा यादव सीएचसी गौराबादशाहपुर के कर्मचारी रीता गौतम फार्मासिस्ट, ब्लॉक प्रबंधक अधिकारी अमित साहू,बीसीपीएम सुधीर मौर्या,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर, विक्रम एलट,गौरव, महेंद्र कुमार,सरोज विश्वकर्मा, गौरी शंकर, अतुल, तनु, आनंद मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार इकराम अंसारी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता जी ने किया आभार कार्यक्रम संयोजक हसनैन कमर दीपू ने व्यक्त किया।
डॉ.इरफान को विशिष्ट सेवा के लिए सीएमओ ने किया सम्मानित
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित किज हॉस्पिटल के संचालक डॉ.इरफान खान को सीएमओ डॉ.लक्ष्मी सिंह ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व डॉ.इरफान खान आर्थोपेडिक ने अपने हॉस्पिटल की शुरूवात कर अब तक कई लोगांे के असाध्य रोगों का सफल इलाज किया। अपने कुशल नेतृत्व में उन्होंने कई बड़े ऑपरेशन कर न सिर्फ लोगों की जान बचाई बल्कि उनके जीवन में नई रौशनी पैदा करने का काम किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे एक बड़ा हॉस्पिटल खोलने जा रहे हैं जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ लोगों को अच्छा इलाज करने का काम किया जायेगा। इस सम्मान के लिए उन्होंने अपने माता पिता के साथ साथ जिले के लोगों का आभार प्रकट किया।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ