लखनऊ: सड़क हादसे में युवक समेत दो की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीकेटी में सोमवार रात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं गोसाईंगंज में एक मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग महिला की जान चली गई। पुलिस के मुताबिक बीकेटी के मवई कला निवासी दीपक कुमार गौतम (22) सोमवार रात बीकेटी बाजार से बाइक से घर लौट रहा था। वह मानकपुरलाला गांव के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता शम्भू मजदूरी करते हैं। वहीं गोसाईंगंज के कासिमपुर बिरुहा में सोमवार देर रात सुशातं गोल्फ सिटी निवासी शान्ति (65) की एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतका सुशान्त गोल्फ सिटी के दुल्लापुर की रहने वाली थी। पति मुन्नीलाल के मुताबिक शांति का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सुबह करीब आठ बजे वह अचानक घर से लापता हो गई थी।