नया सवेरा नेटवर्क
रूहट्टा में इलेक्ट्रो राइड शोरूम का हुआ उद्घाटन
जौनपुर। पवित्र माह सावन के पहले सोमवार को जिले में स्वराज इलेक्ट्रो राइड शोरूम का उद्घाटन नगर के रूहट्टा उमरपुर में हुआ। शोरूम का उद्घाटन अधिष्ठाता के माता-पिता समाजसेवी शन्नो देवी व संतोष जायसवाल ने किया। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र स्वराज जयसवाल इस शोरूम की देखभाल करेंगे। इस मौके पर गोयनका कंपनी की तरफ से तनुज गोयनका भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मेरी कंपनी आज पर्यावरण को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाडि़यों का निर्माण कर रही है। हमारे यहां साइकिल से लेकर थ्री व्हीलर तक नई तकनीक और सस्ते दामों तक में उपलब्ध है। खास तौर पर आकर्षण का केंद्र स्कूटी, टू व्हीलर, व बड़ी बाइक आज के युवाओं लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यही नहीं अच्छे नागरिकों को फाइनेंस की सुविधा भी कंपनी द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मौके पर प्रोपराइटर स्वराज जायसवाल ने बताया कि जिले में यह पहला शोरूम है जहां गोयनका जैसी बड़ी कंपनी की गाडि़यां इलेक्ट्रिक/ बैटरी में उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए सरकार लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाडि़यों के उपयोग करने का आह्वान कर रही है। ऐसे में हम लोग लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अच्छी से अच्छी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी उपलब्ध कराने में जुड़े हैं। नगर को हरा भरा रखने के लिए एवं पेट्रोल व डीजल से छुटकारा पाने के लिए ई-रिक्शा, सामान ढोने के लिए लोडर एवं ई- साइकिल उपलब्ध है। उद्घाटन समारोह में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, शिवेंद्र सिंह, राजीव श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला ऋषभ रंजन, दिलीप शुक्ला, अरविंद शाह, बबिता शाह हर्षित रंजन, ऋषि श्रीवास्तव, दिवाकर पाठक, सोमे·ार केसरवानी, विनोद अग्रहरि, विक्रम गुप्ता, अजय जयसवाल राजकुमार जयसवाल, कंपनी के एरिया मैनेजर गौरव पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ