जौनपुर: पिता ने तीन बच्चों सहित पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चपरासी की नौकरी के लिए दिए थे सात लाख रूपये, था परेशान
पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर लिए थे पैसे
मड़ियाहूँ जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में बुधवार को एक पिता ने अपने तीन मासूम बच्चों व पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगा कर अपनी जान दे दिया। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अजय पाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी चौब सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी तो एक कॉपी में सुसाइड नोट मिला जिसमें मृतक नागेश ने लिखा था कि ''मैंने नेवढि़या थाना क्षेत्र के सलारपुर के रहने वाले भानु प्रताप वि·ाकर्मा की मध्यस्थता में काकोरी जलालपुर के रहने वाले शिव आसरे सिंह पुत्र स्व सरजू प्रसाद सिंह जिनका सरजू प्रसाद कन्या पूर्व माध्यमिक एवम प्राथमिक विद्यालय है। उसी विद्यालय मंे चपरासी के लिए सात लाख रूपए दिए थे लेकिन न तो नौकरी दी गई और ना ही पैसे लौटाए गए है जिसके कारण वो ये कदम उठा रहा है।''पुलिस ने इसी सुसाइड नोट और मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि मडि़याहूं कोतवाली के जयरामपुर गांव निवासी नागेश कठियांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था। बताया जाता है कि नेवढि़या थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी नागेश वि·ाकर्मा मडि़याहूँ कोतवाली क्षेत्र के मडि़याहूँ इटाए मार्ग पर जयरामपुर में अपना कमरा बनवा कर उस में रह रहे थे। मंगलवार की रात नागेश वि·ाकर्मा 38 वर्ष ने अपनी पत्नी राधिका उम्र 35 वर्ष की राड से मारकर हत्या कर दिया। इसके बाद पुत्री निकिता 12 वर्ष, आयुषी 8 वर्ष और पुत्र आदशर््ा 10 वर्ष की हत्या करने के बाद खुद कमरे में फांसी पर लटक गया। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर पड़ोस खानदान के ही सोनू वि·ाकर्मा पुत्र त्रिभुवन वि·ाकर्मा ने आवाज देकर बुलाया अंदर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। उसने शोर मचाया तो वहां आसपास सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। नागेश वि·ाकर्मा फांसी पर लटका था बाकी पत्नी व बच्चों का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
![]() |
Advt |