नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। विकास भवन के आसपास रहने वाले लोग सुबह शाम यहां व्यायाम भी कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी के तहत परिसर में ओपन एयर जिम बनाया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी के मिशन प्रबंधक संजीव सिन्हा ने निरीक्षण के बाद प्रस्ताव दिया है। सीडीओ गौरव कुमार से उन्होंने जमीन मांगी है। जिस पर सीडीओ ने विकास भवन के खाली परिसर में जगह देने की सहमति दी है। इसे लेकर स्मार्ट सिटी बोर्ड की अगली बैठक में निर्णय होगा। कचहरी के पास जहां पर विकास भवन है, वहां ओपन एयर जिम नहीं है। जबकि आसपास सैकड़ों लोग रहते हैं। ओपन एयर जिम सभी के लिए कारगर होगा।
0 टिप्पणियाँ