नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने शिष्यवृत्ती परीक्षा में भी नाम रोशन किया है। पी उत्तर विभाग में पांचवी कक्षा के 20 विद्यार्थियों और आठवीं कक्षा के 38 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई है। वार्ड के कुल 58 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया है।
प्रशासकीय अधिकारी निशा यादव, विभाग निरीक्षक मीनाक्षी निषाद, विभाग निरीक्षक रामराज पाल के निर्देशन और मुख्याध्यापक चंद्रभान बचई राम, रमाशंकर यादव, ईश्वरदेव पाल, कैलाश साल्वे, चैताली सिंह, उज्ज्वला तलवारें के मार्गदर्शन तथा शिक्षक रामसकल केवट कौशलेंद्र उपाध्याय, रामचंद्र यादव, बोरिस बास्को, तेजाश्री पवार तथा अन्य शिक्षकों की कड़ी मेहनत के चलते विद्यार्थियों को यह सफलता हासिल हुई है।
Advt |
0 टिप्पणियाँ