वाराणसी: स्वावलंबी महिलाओं ने दिखाई आत्मनिर्भरता की राह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच गंगा शाखा से जुड़ी स्वावलम्बी महिलाओं ने आत्मनिर्भरता की राह दिखाई। मौका था महमूरगंज स्थित एक लॉन में सावन में आयोजित होने वाले राजस्थानी मेले का। यहां सजे 70 स्टालों पर प्रयागराज के चांदी के गहने, सूरत की ज्वेलरी, दिल्ली में बांस से बना हस्तशिल्प, लखनऊ की चिकनकारी, आधुनिक डिजाइनों की राखियां, इस्कॉन का ऑर्गेनिक गिफ्ट आइटम खास आकर्षण रहे। मेले का शुभारम्भ पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन की पत्नी शोभा जैन ने दीप जलाकर किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि बीना पोद्दार, दीपक बजाज व उमा बजाज रहीं।
अतिथियों संग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशा मोदी, राष्ट्रीय संयोजक आलोक बोहरा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जाजोदिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज टेकरीवाल व प्रांतीय संयुक्त मंत्री आयुषी अग्रवाल का स्वागत गंगा शाखा की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल व सचिव प्रीति बाजोरिया ने किया। इस दौरान माधवी जसरापुरिया ने शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया। मेले का संयोजन मधु तुलस्यान, क्षमा अग्रवाल, नीतू मुरारका व गौरी केडिया ने किया। इस मौके पर निशा अग्रवाल, नित्या पोद्दार, डिम्पल अग्रवाल, रजनी कानोडिया, प्रेरणा बाजोरिया, कविता अग्रवाल, स्मिता लोहिया, अलका पोद्दार आदि मौजूद रहीं। संचालन गौरी केडिया ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |