जौनपुर: खड़ी ट्रक से टकराई बोलेरो कार, बाल बाल बचे यात्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर जौनपुर। सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से एक बोलेरो गाड़ी जा टकराई, उसमें बैठे यात्री बाल-बाल बच गए। एक बालिका सहित तीन लोगों को चोटें आई हैं। ट्रक की बोलेरो में टकराने की आवाज इतनी थी कि रात 11 बजे ग्रामीण किसी हादसे की आशंका से जाग उठे और दुर्घटना की तरफ दौड़ पड़े। जानकारी के अनुसार सोनू गौड़ पुत्र खुरभुर निवासी गंधौना धनापुर परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ बोलरो गाड़ी से अपनी बहन के यहां कठिरॉव बाजार जनपद वाराणसी में तेरहवीं के कार्यक्रम में गया था। वहां से खाना खाने के बाद सभी को लिवाकर वापस लौट रहा था कि रामपुर थाना क्षेत्र के ही ठाठर गांव में सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से वाहन जा टकराया। गांव के ही ट्रक चालक नागेंद्र मौर्या ट्रक खड़ी करके घर गए थे, बोलेरो में उस समय तीन बच्चों सहित आधा दर्जन लोग सवार थे। हादसे में सोनू पुत्र खुरभुर गौड़, गौरी पुत्र धर्मेंद्र गौड़, करण पुत्र त्रिलोकी गौड़ निवासी गुतवन मडि़याहूं को चोटें आई हैं। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मामले की सूचना स्थानीय रामपुर थाने पर नहीं दी गई।