बरेली में युवक की गोली मारकर हत्या, एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली. बरेली जिला मुख्यालय के प्रेमनगर थाने से कुछ ही दूर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जाटवपुरा मोहल्ला निवासी अजय वाल्मीकि (26) शनिवार की रात मोटरसाइकिल से एक युवक के साथ अपने दोस्त से मिलने जा रहा था, तभी प्रेम नगर थाने के पास एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवकों ने वाल्मीकि की बाइक रुकवायी और उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उसने बताया, हमलावरों ने आठ गोलियां चलाईं जिसमें वाल्मीकि गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने एक हमलावर को पकड़ लिया जबकि दो फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि वाल्मीकि को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि यह आपसी दुश्मनी का मामला है। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |