जौनपुर: आरपीएफ ने तीन किशोरों को भेजा बाल सुधार गृह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। घर से भागकर कोलकाता जा रहे तीन किशोर को सोमवार की दोपहर आरपीएफ ने प्लेटफार्म नम्बर एक से पकडकर बाल सुधार आश्रम भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रांत के खैरवाला बद्री निवासी सुरेंद्र (15) पुत्र धीरेन्द्र पाल व वर्धमान चीनाकोडी निवासी शाकिर (13)पुत्र मुबारक व मानिक पुर (मैनपुरी) मोहनपारी निवासी सुमंत सिंह (16)पुत्र देवेन्द्र तीनो एक साथ रहकर घर से भागकर कोलकाता देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे थे। प्लेटफार्म नम्बर एक पर ट्रेन खड़ी होने पर ट्रेन से नीचे उतरे तीनो को आरपीएफ ने संदिग्ध समझकर पूछताछ किया तो तीनों किशोर घर से भागकर कोलकाता जाना कबूल किया। आरपीएफ ने उनके परिवार को सूचना देकर तीनों को बाल सुधार आश्रम भेज दिया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent