हैदराबाद: सिकंदराबाद में कपड़े की दुकान में भीषण आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। तेलंगाना के सिकंदराबाद के पालिका बाजार में स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। राहत की बात है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस और दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू प्राप्त किया। पूरा इलाका घने धुएं से घिर गया जिससे आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। लोग खतरे की आशंका से घरों से बाहर निकल आ गए। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। इस बीच, तेलंगाना के पशुपालन मंत्री तेलसाना श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस एवं ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी थी।