लखनऊ: बंद पड़ी कोचिंग सेंटर में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काकोरी। पारा के चार मंजिला मकान के बेसमेंट में बंद पड़ी कोचिंग में सोमवार सुबह शार्टसर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग देख हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दो दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। पारा के नूरनगर में इंजीनियर अवधेश प्रताप सिंह का तीन मंजिला मकान है। मूलरूप से वह देवरिया के आजादनगर के रहने वाले हैं। चौथी मंजिल पर ज्योति कमल सक्सेना और निचली मंजिल पर रोहित कुमार व जेपी रहते हैं। मकान के बेसमेंट में रोहित कुमार जेपी ब्राइट वे नाम से कोचिंग सेंटर चलाते थे। कोचिंग में कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थी आते थे।
काफी समय से कोचिंग सेंटर बंद चल रहा था। सेामवार सुबह 9 बजे कोचिंग सेंटर से धुआं और आग की लपट निकलने लगी। आग देख अफरा तफरी मच गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंचे एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक कोचिंग सेंटर में रखा फर्नीचर वह अन्य सामान जलकर बर्बाद हो चुका था।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt. |