शरद पवार पहुंचे दिल्ली, बुलाई है एनसीपी की अहम बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- पार्टी दफ्तर से हटे अजित के पोस्टर
मुंबई. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे. उन्होंने आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बड़ी फूट के बीच पार्टी सुप्रीमों शरद पवार गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने जा रहे हैं. इससे पहले, बुधवार को शरद पवार और अजित पवार ने मुंबई में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दोनों ही खेमों में विधायकों की गोलबंदी देखी गई. जहां, अजित पवार ने दावा किया कि उन्हें 30 से अधिक विधायकों समर्थन हासिल है, तो शरद पवार गुट की बैठक में सिर्फ 18 विधायक ही पहुंचे, जबकि कुछ विधायक किसी भी गुट की बैठक में शामिल नहीं हुए.
एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा, ‘हमने शरद पवार से सुप्रिया सुले को राकांपा का अध्यक्ष बनाने और अजित पवार को महाराष्ट्र का प्रभार देने का अनुरोध किया था.’दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास के बाहर ‘सच्चाई और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ है’ और ‘भारत का इतिहास ऐसा है कि इसने विश्वासघात करने वालों को कभी माफ नहीं किया है’ जैसे पोस्टर लगे हुए हैं. वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं.नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एनसीपी कार्यालय के नजदीक मौलाना आजाद रोड सर्किल और जनपथ सर्किल से पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के पोस्टर और होर्डिंग हटा दिए है