वाराणसी: केंद्रीय मंत्री ने फोरलेन निर्माण का लिया जायजा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केंद्रीय मंत्री व चंदौली सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को फुलवरिया फोरलेन निर्माण में आ रही बाधा को दूर करने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया। नगर आयुक्त शिपू गिरि, पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अधिकारियों से निर्माण की प्रगति जानी। फुलवरिया रेलवे क्रासिंग-4 सी के पास 150 मीटर रास्ते के निर्माण को लेकर काफी दिनों से दिक्कत बनी हुई है। यहां सेना व रेलवे विभाग में सामंजस्य न बन पाने से काम रुका हुआ है। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में सेना व रेलवे के उच्चाधिकारी अवरोध दूर करने पर सहमत हुए। जल्द ही यहां मार्ग निर्माण पूरा कराया जाएगा। बड़ालालपुर के खुशहाल नगर कालोनी में चौपाल के दौरान लोगों ने मंत्री को सीवर व रास्ते की समस्या के बारे में बताया। डॉ. पाण्डेय ने नगर आयुक्त के साथ मौका मुआयना किया। दो किमी तक सीवर लाइन डालने, क्षेत्र में नियमित साफ सफाई, कूड़ा उठान एवं मार्ग निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए जनता की ओर से प्रधानमंत्री आभार जताया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम प्रकाश दुबे, उमेश दत्त पाठक, श्रीनिकेतन मिश्र, हेमंत सिंह, सुनील मिश्रा, पंकज त्रिपाठी, सुनील मिश्र, दिलीप मिश्र, ज्ञानचन्द पटेल, बबलू प्रधान आदि रहे।