सांताक्रुज में आग, एक की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। सांताक्रूज पश्चिम स्थित सुंदर नगर की प्राइड आफ कलीना नामक इमारत में शनिवार को आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक वरिष्ठ नागरिक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुंदर नगर इलाके में प्राइड ऑफ कलीना सोसायटी की तीसरी मंजिल पर शनिवार दोपहर करीब 1.45 बजे बंद फ्लैट में यह आग लगी थी। आग की लपटें लकड़ी के फर्नीचर के अलावा बिजली की वायरिंग, फिटिंग और इंस्टॉलेशन तक ही फैल गई थीं। आग इमारत के फ्लैट नंबर 303 में लगी हुई थी।
इस हादसे में एक 85 वर्षीय नागीन लाखू पटेल नामक व्यक्ति आग की चपेट में आ गए। उन्हें तुरंत वी एन देसाई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इमारत में आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग की घटना शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है। फिलहाल जांच चल रही है। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।