नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच का विवाद चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यह मामला जमकर ट्रेंड कर रहा है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहे हैं। प्रयागराज की देव प्रयागम कॉलोनी झलवा में रहने वाली ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्या समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले की जांच अब तेज हो गई है। धूमनगंज थाने के विवेचक ने ज्योति और उनके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इंस्पेक्टर अब ज्योति के पति और अन्य आरोपितों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है।
इस बीच धूमनगंज पुलिस ने ज्योति मौर्या से अन्य साक्ष्य भी मांगे हैं ताकि उनके द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि हो सके। ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि पति और ससुरालवाले फॉरच्यूनर की मांग कर रहे थे। ज्योति ने यह आरोप भी लगाया है कि पति और ससुरालवालों ने उनके व्हाट्सएप का क्लोन लिंक किया था। एडिटिंग कर गंदी फोटो, वीडियो बनाई गई। ज्योति ने ब्लैकमेलिंग का आरोप भी लगाया है। ज्योति की ओर से पुलिस टीम को कुछ साक्ष्य दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि परिवार के बीच के गोपनीय साक्ष्य हैं। उनकी जांच की जा रही है। मामले में ज्योति ने पति आलोक मौर्या, उनके भाई अशोक मौर्या, विनोद मौर्या भाभी प्रियंका मौर्या के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपितों में से एक दो लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है।
0 टिप्पणियाँ