नया सवेरा नेटवर्क
अहमदाबाद। साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस नई रेल सेवा वाया महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, पाली मारवाड़ होकर संचालित होगी। मंडल रेल प्रवक्ता के अनुसार रेलवे प्रसाशन द्वारा साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन - मंगलवार को छोडकर नई रेलसेवा का संचालन नौ जुलाई से किया जा रहा है। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
गाड़ी संख्या 12462/12461 साबरमती-जोधपुर-साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन मंगलवार को छोड़कर: गाडी संख्या 12462, साबरमती - जोधपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नौ जुलाई से प्रत्येक सोम, बुध, गुरुवार, शुक्र, शनि और रवि को साबरमती से 16.45 बजे रवाना होकर 22.55 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12461, जोधपुर - साबरमती वंदे भारत एक्सप्रेस नौ जुलाई से प्रत्येक सोम, बुध, गुरू, शुक्र, शनि एवं रवि को जोधपुर से 05.55 बजे रवाना होकर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह गाड़ी महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
0 टिप्पणियाँ