जौनपुर: ट्रेन से गिरकर युवक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। सफर के दौरान यात्री सोमवार की दोपहर मालगोदाम समीप ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के सुईथा कला गांव निवासी अहमद शेख (42) पुत्र मंसूर शेख मुंबई से कमाकर गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। ट्रेन जैसे ही स्थानीय रेलवे स्टेशन के मालगोदाम के समीप पहुंचा। गेट पर खडा होकर यात्रा कर रहा यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
![]() |
Advt |