जौनपुर: महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जंघई जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्यों का महाप्रबंधक उत्तर रेलवे बड़ौदा हाऊस दिल्ली शोभन चौधरी ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अपने निजी सैलून से उतरकर ओवर ब्रिाज, आरक्षण केंद्र,नव निर्मित भवनों का निरीक्षण करने के पश्चात खुशी जाहिर किया तथा चार पहिया वाहनों के स्टैंड व स्टेशन परिसर में कराए गए अन्य कार्यों पर दिशा-निर्देश दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि स्टेशन की व्यवस्था को देखते हुए उपरिगामी ओवर ब्रिाज को बनाए जाने का निर्देश दिया गया है तथा मेन गेट पर जल जमाव के संबंध में गांव सभा या रेल विभाग के द्वारा पाईप डालने का भी निर्देश दिया गया है। चार पहिया वाहनों से अधिक पैसा लेने पर मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सुरेश सप्रा ने कहा साइकिल मोटरसाइकिल स्टैंड के पूर्व स्टैंड संचालक को निरस्त करते हुए नया टैंडर करवा दिया गया है तथा बार बार शिकायत की जा रही है जल्द ही चार पहिया वाहन के ठिकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीनियर डीसीएम लखनऊ, एडीआरएम लखनऊ अ·ानी कुमार व सुरक्षा की दृष्टि से आरपीएफ के इंस्पेक्टर मौजूद रहे। फि़लहाल निरीक्षण के पूर्व जेसीबी मशीन के द्वारा साफ सफाई का कार्य होता रहा । इस दौरान आरक्षण केंद्र के पास जल जमाव पर नाखुशी जताई तथा टंकी लगाने का निर्देश दिया जिससे आरक्षण केंद्र के पास पानी न रु के। उनके जाने के पश्चात अधिकारियों ने राहत की सांस लिया।
![]() |
Advt |