जौनपुर: बच्चों का रोरी, चंदन व पुष्पों की वर्षा के साथ हुआ स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 44 दिन के ग्रीष्मावकाश के पश्चात गुलजार हुए परिषदीय विद्यालय
जौनपुर। गर्मियों की लंबी छुट्टी के पश्चात तीन जुलाई सोमवार को विद्यालय खुलने पर कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी मुफ्तीगंज के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने बच्चों का रोरी चंदन लगाकर उनके ऊपर पुष्पवर्षा करके तथा मीठा खिलाकर उनका विद्यालय में उत्साहपूर्वक स्वागत किया।लंबी छुट्टी के पश्चात विद्यालय में पहुंचे नौनिहालों का उत्साह देखते बन रहा था, विद्यालय का बदला हुआ परिवेश भी उनको रोमांचित कर रहा है, चारो तरफ फूल पत्ती एंव लताओं की हरियाली, साफ सुथरा स्वच्छ प्रांगण, फर्नीचर, ग्रीन/व्हाइट बोर्ड से सुसज्जित कक्षा-कक्ष बच्चों के लिए पूर्णतः तैयार है।
प्रधानाध्यापक ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और सभी निपुण लक्ष्य को प्राप्त हो जिससे विद्यालय जल्द से जल्द निपुण विद्यालय हो जाए। इस अवसर पर दशरथ राम, सचिन्द्र यादव, अनिल पांडेय, मधु रानी, अवनीश सिंह, सर्वेश, सन्तोष, रीता उपस्थित रहें।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent