जौनपुर: युवक को युवती से वीडियो कॉल करना पड़ा भारी, दो लाख ठगे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी जौनपुर। थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के युवक को एक युवती से वीडियो काल पर बात करना भारी पड़ गया। अश्लील वीडियो बनाकर कर शातिर जालसाजों ने उससे दो लाख दस हजार रु पये ठग लिया। पीडि़त ने इस मामले में शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी है। बारीगाव डीह गांव के रहने वाले अमित कुमार शर्मा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि 13 जुलाई को वीडियो काल के जरिए उसने एक युवती से बातचीत की। इस दौरान युवती ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में सार्वजनिक कर दिया। इसके बाद उसके मोबाइल पर दिल्ली में क्राइम ब्राांच का इंस्पेक्टर बनकर सौरभ नाम के युवक ने डरा-धमकाकर चार बार मे दो लाख दस हजार रु पये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। वह उससे और पैसे की डिमांड कर रहा है। पीडि़त ने अब इस मामले में बरसठी थाना में आरोपित युवती और युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच का भरोसा दिया है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |