मेहनत, लगन और जोश का प्रतीक ‘नया सबेरा डॉट कॉम’ : रविकांत जायसवाल | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

19 जुलाई! 7वां स्थापना दिवस मेहनत, लगन और जोश का प्रतीक ‘‘नया सबेरा डॉट कॉम’’ एक ऐसा परिवार जो सतत 7 वर्षों से हमारे बीच बना हुआ है। एक परिवार की तरह हम सभी ने पढ़ा है, जाना है। ताजा एहसास खबरों के साथ। इन 7 वर्षों में बिना किसी रूकावट के मेहनता का प्रतीक अपनी क्षमता के परे चुनौतियों के साथ समाज को देने का कार्य किया है, समाचार के माध्यम से मेरे सौभाग्य है कि मैं भी कहीं न कहीं जुड़ा हुआ हूं। सफलता 7 वर्षों का शानदार सफर के साथ नया सबेरा डॉट कॉम परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। निश्चित रूप से ऐसे ही आगे कीर्तिमान स्थापित करता रहे।

रविकान्त जायसवाल (कलाविद)

ट्रस्टी - श्री माँ शारदा शक्तिपीठ, जौनपुर 

पूर्व अध्यक्ष - रोटरी क्लब जौनपुर 

चित्रकला प्रमुख - संस्कार भारती जौनपुर

एम डी - शारदा प्रवाह न्यूज पोर्टल

क्रिएटिव हेड- सविता ऑफसेट प्रिंटर्स



नया सबेरा का चैनल JOIN करें