प्रयागराज: इनरव्हील क्लब उदिशा की अध्यक्ष बनीं सारिका, सचिव शालिनी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। इनरव्हील क्लब ऑफ इलाहाबाद उदिशा का प्रतिष्ठापन दिवस मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित जेड गार्डेन में आयोजित किया गया। क्लब की नई टीम ने कार्यभार संभाला। टीम में अध्यक्ष पद पर सारिका अग्रवाल, सचिव शालिनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष नंदिनी चौहान, आईएसओ रेणुका गुप्ता, एडिटर अपर्णा गुप्ता बनीं। मुख्य अतिथि सुषमा अग्रवाल रहीं।
इस मौके पर क्लब ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत पांच गरीब बच्चों को साल भर की फीस दी। एक व्यक्ति को कूलर और बच्चों को स्टेशनरी का सामान दिया गया। प्रिया नारायण, शालिनी अस्थाना, शालिनी तलवार, नुसरत राशिद, रचना अग्रवाल, ममता गुप्ता, प्रियंवदा गुप्ता, शैली जैन, अमृता अग्रहरि, वैशाली, संयुक्ता कुमार, संगीता केसरवानी, प्रीति जायसवाल, रश्मि अग्रवाल मौजूद रहीं।