जौनपुर: सड़क दुर्घटना में तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के अलग अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के फैजाबाद रोड स्थित दादर पुल के नीचे रोड पार कर रहे शुक्रवार की रात बरेली जनपद के मरेलिया गरेडीपूरा निवासी गोपीनाथ (42)पुत्र सुंदर नाथ व प्रियंका (38)पत्नी गोपीनाथ बाइक की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।दूसरी घटना खुटहन रोड स्थित अम्बेडकर नगर मूर्ति समीप शनिवार की दोपहर बाइक की चपेट में आने से सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी कटका गांव निवासी गीता देवी (32)पत्नी संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर गीता देवी व प्रियंका को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
![]() |
Advt |