लखनऊ: बारिश में भीगते बुद्धेश्वर महादेव के किए दर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मंदिर में गूंजते रहे बम भोले के जयघोष, मेले में भी पहुंचे लोग
लखनऊ। सावन के पहले बुधवार को शहर के बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भोलेनाथ के प्रति आस्था, श्रद्धा और अटूट विश्वास देखते बन रही थी। पूरा दिन बारिश के बीच भक्त बम बम हर हर के जयघोष के साथ महादेव के दर्शन को उमड़े रहे। शहर के आसपास सटे जिलों से भी भक्त पहुंचे। जल, दूध, शहद आदि का महादेव को अभिषेक कर बेल पत्र प्रसाद चढ़ाया और सुखमय जीवन का आशीर्वाद मांगा।
मंदिर में मंगलवार रात 12 बजे से भक्तों की दर्शन के लिए लाइन लगने लगी थी। महंत ने तड़के आरती की। सुबह से हो रही बारिश में भीगते हुए भक्त उत्साह से महादेव के जयघोष करते हुए दर्शन करते रहे। यह सिलसिला बुधवार रात 12 बजे तक चलता रहा। बुद्धेश्वर विकास महासभा के अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि सुबह से भक्त बारिश में दर्शन करते रहे। सावन में लगने वाले मेले में भी लोग खरीदारी करते रहे।